- उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह से निगरानी व चौकसी बरतने के दिये निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Review Meeting Regarding Preparations For CET Exam, पानीपत : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 21 व 22 अक्टूबर को प्रदेश में आयोजित की जा रही सीईटी की परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों की चैकिंग व जैमर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। परीक्षा में अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह से निगरानी करें। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने की विशेष व्यवस्था करें। एनटीए की बजाय प्रशासन स्वयं जैमरो पर जिम्मेदारी पूर्वक ध्यान दे। मुख्यमंत्री ने जैमरों की क्वॉलीटी पर भी ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कुछ स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जायेगी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये की उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा की परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों से आने वाले अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। हर केंद्र पर पूरी सुविधाएं होनी चाहिये। वर्चुअल समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र की फोटो स्टेट की दुकानों को परीक्षा के समय बंद कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाये। उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को सैक्टर 13-17 में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने व अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जायेगी। बस स्टेंड के बाहर किन केंद्रों पर कौन सी बस जायेगी इसकी सूचि भी बसों पर लगाने के निर्देश दिये।
प्रशासन अभ्यर्थियों को केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था पर पूरा ध्यान देगा
उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है अभ्यर्थियों के लिए साधनों की व्यवस्था करना। इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए कुछ बसें स्टेंडबाई रखने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन अभ्यर्थियों को केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था पर पूरा ध्यान देगा। वापसी के लिए प्रशासनिक अधिकारी आटो की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्टेशनों के बाहर स्कूली की बसों की व्यवस्था करने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी रात्रि के वक्त निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने का प्रयास करेंगे उनके लिए प्रशासन रात्रि के वक्त खाने व ठहराव की व्यवस्था करेगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए की जिन 50 प्रिंसीपलों की केंद्रों पर ड्यूटियां लगाई गई है वे बॉयोमैट्कि का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।