Chamba News : राजस्व अधिकारी सप्ताह दो बार न्यायिक प्रक्रिया का करें संचालन : शर्मा

0
157
राजस्व अधिकारी सप्ताह दो बार न्यायिक प्रक्रिया का करें संचालन : शर्मा
राजस्व अधिकारी सप्ताह दो बार न्यायिक प्रक्रिया का करें संचालन : शर्मा

Chamba News (आज समाज) चंबा। लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र समाधान को लेकर  राजस्व अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए। ये जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होने कहा कि चूंकि जिला में सभी राजस्व अधिकारियों के पदों को भरा गया है। ऐसे में लोगों को राजस्व संबंधी मामलों का  शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार न्यायिक प्रक्रिया का संचालन किया जाना चाहिए। उन्होने ये भी कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों- कर्मचारियों को लोगों के विभिन्न राजस्व संबंधी मामलों में बिना भेदभाव से फेयर-जस्टिस के आधार पर  समाधान उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।

उन्होने लोगों की भूमि अथवा संपत्ति बंटवारे में खानगी  तक्सीम की उपयोगिता की दृष्टिगत इसकी जानकारी और जागरूकता को लेकर  भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि एक वर्ष से अधिक की समय सीमा से लंबित संपत्ति बंटवारे (पार्टीशन) मामलों को प्राथमिकता के आधार पर   समाधान करना सुनिश्चित बनाया जाए।