Revealed in RTI : द कश्मीर फाइल्स डॉक्यूमेंट्री नहीं, ड्रामा फिल्म

0
319
Revealed in RTI
Revealed in RTI

Revealed in RTI

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Revealed in RTI : औद्योगिक नगरी पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर आरटीआई से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। फिल्म सेंसर बोर्ड के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी नागराज कुलकर्णी ने पीपी कपूर की आरटीआई के तहत पत्र से सूचित किया कि द कश्मीर फाइल्स डॉक्यूमेंट्री या कमर्शियल फिल्म नहीं, बल्कि ड्रामा श्रेणी की फीचर फिल्म है।

केवल वयस्कों के जारी थी फिल्म

कपूर ने इस फिल्म को फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से लाइसेंस देने के समस्त रिकॉर्ड की कॉपी फाइल नोटिंग सहित मांगी थी। इसके जवाब में कुलकर्णी ने बताया कि यह सूचना सर्टिफिकेशन रूल 1983 के रूल 22 (4) में नहीं दी जा सकती। इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने का बयोरा देते हुए फिल्म सेंसर बोर्ड ने बताया कि आवेदक विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने 3 नवंबर 2022 को ए श्रेणी यानी सिर्फ वयस्कों को दिखाने लिए जारी किया था।

ड्रामा फिल्म जानबूझ कर प्रोमोट की

इतना ही नहीं इस फिल्म के पोस्टरों पर इसका कहीं उल्लेख भी नहीं किया कि ये फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है। कपूर ने कहा कि इस आरटीआई खुलासे से साफ है कि कश्मीरी पंडितों को अपनी राजनीति का मोहरा बना कर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिंसा से भरपूर ड्रामा फिल्म जानबूझ कर प्रोमोट की गई।

25 दिन में 243.6 करोड़ की कमाई

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। मात्र 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों के अंदर भारतीय बॉक्स आॅफिसपर 235.85 करोड़ की कमाई की है, जो अभी भी जारी है। इस फिल्म ने अब तक यानी 25 दिनों में करीब 243.6 करोड़ की कमाई कर ली।

Revealed in RTI

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP