Karnala News: करनाल क्राइम ब्रांच एएसआई हत्याकांड में हुआ खुलासा: जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी

0
278
करनाल क्राइम ब्रांच एएसआई हत्याकांड में हुआ खुलासा: जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी
करनाल क्राइम ब्रांच एएसआई हत्याकांड में हुआ खुलासा: जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी

यूपी के दो शूटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के कुटेल में क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव कल्याण के हत्या के मामले की गुत्थी एसटीएफ ने सुलझा दी है। संजीव की हत्या करवाने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी का जीजा ही निकला। उसी ने यूपी के शूटरों को संजीव की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले का खुलासा पकड़े गए शूटर मोहित व तुषार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर शाम को जब एसटीएफ टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे का कारण पैसे के लेन देन का है या फिर कुछ और इसका खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि हत्या से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके।

अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने हायर किए दो शूटर

पुलिस की माने तो अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को हायर किया था और सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जीजा ने अपने साले की हत्या क्यों करवाई, इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है। मर्डर मोटिव पर भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है।