खुलासा: विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के 50 लाख, 8.5 लाख हवाला और 14 लाख ड्रग्स के ले चुके आतंकी

0
372
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal

इशिका ठाकुर/आज समाज टीम, Karnal News : करनाल (Karnal) से गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे हैदराबाद के नांदेड़ रोड (Nanded Road of Hyderabad) पर 2 आईडी, 3 पिस्टल, 3 ग्रेनेड पहुंचा कर आए थे। इनके तार हवाला से भी जुड़े हैं। ये अब तक 50 लाख रुपये विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के, करीब 8.5 लाख हवाला के और करीब 14 लाख रुपये 14 पैकेट ड्रग्स की कंसाइनमेंट के ले चुके हैं। पुलिस इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं।

अंबाला से नितिन शर्मा भी गिरफ्तार

करनाल (Karnal) बसताड़ा टोल प्लाजा पर पकड़े गए संदिग्ध आंतकवादियों से बरामद गाड़ी की जांच करने पर 2 आरसी मिली थी। जांच टीम की ओर से आरसी का वेरिफिकेशन के दौरान पाया गया कि ये फर्जी हैं। इसके आधार पर 10 मई को मधुबन में एक केस दर्ज किया गया। केस में अंबाला के एक साहा के महमूदपुर से नितिन शर्मा को नामजद किया हैं। पुलिस टीम को मामले में महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं। इस बारे में आरोपी नितिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

नितिन शर्मा पर चल रहे कई केस

एसपी ने बताया कि आरोपी नितिन शर्मा के खिलाफ यमुनानगर में भी मामला चल रहा हैं, दूसरा उस पर जम्मू में भी केस चला हुआ हैं। इस मामले में आरोपी जेल में भी रहकर आया है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर करनाल पुलिस को काफी जानकारियां मिली हैं। इनकी वेरिफिकेशन कराई जा रही है। आरोपी राजबीर, जश्न ओर आकाशदीप को पंजाब पुलिस ने रिमांड पर लिया हैं, उनकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर करनाल पुलिस भी आरोपियों को रिमांड पर लाएगी, जिससे कि मामले के संबंध में ओर जानकारी जुटाई जा सके।

आरोपी हैदराबाद में कराएंगे निशानदेही

उन्होंने कहा कि नितिन शर्मा के गिरफ्तारी के बाद सारी जानकारी मिल सकेगी। पुलिस की टीमें गंभीरता के साथ हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मामले को लेकर पुलिस टीमों के साथ मीटिंग होगी। इसमें निर्णय लिया जाएगा कि किस आरोपी का रिमांड बढ़ाना हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हैदराबाद के नादेंड में भी विस्फोटक रखकर आए थे, उस क्षेत्र की भी निशानदेही करवानी हैं।

एक पैकेट के मिलते थे एक लाख

Karnal News Karnal SP
Karnal SP

सूत्रों के अनुसार अब तक इन पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के पास ड्रग्स के करीब के 14 पैकेट आए थे। ये पैकेट सितंबर से लेकर मार्च तक आतंकियों ने दी गई कंसाइनमेंट के अनुसार निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया। एक पैकेट की कीमत करीब एक लाख रुपये होती थी। इस हिसाब से इन्होंने 14 पैकेट से 14 लाख रुपये की राशि कमाई।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.