Retirement, डीएफएएससी सुभाष सिहाग को दी विदाई

0
414
Retirement
Retirement
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Retirement: पानीपत के डीएफएएससी सुभाष सिहाग को विभाग द्वारा गुरुवार को विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में सुभाष सिहाग ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पानीपत के विभागीय सदस्यों के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि उनकी ज्वाइनिंग करनाल से हुई थी और अप्रैल 2021 में पानीपत आए थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करते हैं। इस मौके पर डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान कन्हैया ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधान मुकेश उर्फ कन्हैया सिवाह, उप प्रधान सत्यवान फौजी, प्रवीण शर्मा, जयबीर मालिक, राकेश बिंदल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook