10 हजार रुपए रिश्वत लेने के केस में विजिलेंस ने की कार्रवाई
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, जो उस समय पुलिस थाना छावनी, अमृतसर में तैनात था, को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह एनडीपीएस कानून के तहत केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद था, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को जोगा सिंह निवासी गांव कोटली नसीर खां, अमृतसर की दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने अपनी तैनाती के दौरान 2017 में थाना अमृतसर छावनी में दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता के बेटे को निर्दोष साबित करने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
इस शिकायत की जांच के दौरान यह साबित हुआ कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की मांग की और रिश्वत के रूप में 10,000 रुपये लिए थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत विजीलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…