Punjab News:घपले के आरोप में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी इकबाल सिंह संधू गिरफ्तार

0
65
घपले के आरोप में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी इकबाल सिंह संधू गिरफ्तार
घपले के आरोप में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी इकबाल सिंह संधू गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन के लिए 94.97 एकड़ जमीन अधिग्रहण के दौरान हुए घोटाले के संबंध में पंजाब सिविल सेवाओं (पीसीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी इकबाल सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अधिकारी उस समय एस.डी.एम-कम-•ाूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एलएसी), इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के रूप में तैनात थे।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उक्त जमीन के असली मालिकों को मुआवजा अदा करते समय वास्तविक ला•ाार्थियों के स्थान पर जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे। यह मामला जांच के लिए विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया था और विजिलेंस द्वारा ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली•ागत से 4,32,15,438 रुपए के मुआवजे के वितरण में हुए गबन के संबंध में जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इकबाल सिंह संधू ने एलएसी के रूप में ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके जानकार मनजीत शर्मा निवासी अमन नगर, जालंधर की मिली•ागत से मालिकों को मुआवजा वितरण के संबंध में जाली दस्तावेज जोड़कर फाइलें तैयार करवाई थी।

इसके बाद उन्होंने 3-4 दिनों में इन फाइलों का निपटारा कर दिया और 5,49,18,523 रुपए के चेक जाली व्यक्तियों के नाम पर जारी किए, जबकि यह व्यक्ति वास्तव में मुआवजा पाने के हकदार नहीं थे। उन्होंने आगे बताया कि यह •ाी पता चला कि आरोपी इकबाल सिंह संधू कथित आरोपी मनजीत शर्मा का काफी करीबी है, जिसने मनजीत सिंह को नया पासपोर्ट बनवाने के लिए 2012 में अर्ध-सरकारी पत्र (डीईलेटर) •ाी जारी किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।