आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
लुधियाना के भाई रणधीर सिंह नगर में देररात रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी सुखदेव सिंह और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौत हो गई। इस वारदात को कुछ ही समय में अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

मां-बाप की चीखें सुन बेटी पहुंची मौके पर

रिटायर्ड अधिकारी और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, मौत

वारदात के समय रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी अपनी बेटी से बात कर रहे थे। फोन पर माता-पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटी मौके पर पहुंची। दोनों को खून से लथपथ पड़े देखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हत्यारों की एंट्री फ्रेंडली थी, जिस कारण आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक पड़ोसी ने एक व्यक्ति को उनके घर की दीवार फांदते देखा। इसके बाद उसने शोर मचाया। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम

ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook