बरेली से  रिटायर्ड सूचना अधिकारी ने अपने घर में काम करने वाली एक महिला को उसके घर पर जाकर गोली मार दी ।  महिला के बचाव में आई उसकी बेटी को भी आरोपी ने तमंचे की बटों से पीट पीट कर ज़ख्मी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू  किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 घटना कोतवाली  स्वार के छिदावाला गाँव की है। एडिशनल एसपी अरुण कुमार के मुताबिक सुबह मर्तिक महिला अपने काम पर आरोपी रिटायर्ड सूचना अधिकारी सोमपाल के घर नहीं गई। जिसको लेकर सुबह सुबह रिटायर्ड सूचना अधिकारी महिला के घरजा धमके। इस दौरान महिला ने अपने काम की रकम देने  को लेकर बात कही किसको लेकर दोनो में तू तू में में हुई जिसको लेकर महिला के आरोपी ने गोली मार दी। उसकी बेटी बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उसे भो पीटकर घायल कर दिया।  हमारी पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कत्ल करने वाला तमंचा भी उससे बरामद किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम हाउस में डेड बॉडी को भिजवाया है साथ ही आरोपी को सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरे मामले की विवेचना करने में जुटी है मृतका की बेटी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है इस घटनाक्रम को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा है हर कोई यह बात कह रहा है कि आखिर इतनी सी बात पर अधिकारी रैंक के ऑफिसर जब इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद की जाएगी