Retired IAS Vijay Vardhan Or Satyaveer Singh Phulia मुख्यमंत्री ने दिलवाई शपथ

0
543
Retired IAS Vijay Vardhan Or Satyaveer Singh Phulia

Retired IAS Vijay Vardhan Or Satyaveer Singh Phulia

सेवानिवृत आईएएस सत्यवीर सिंह ने भी ली राज्य सूचना आयुक्त की शपथ

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सेवानिवृत आईएएस विजय वर्धन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सेवानिवृत आईएएस सत्यवीर सिंह फुलिया को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों ने हिंदी में शपथ ली।

Retired IAS Vijay Vardhan Or Satyaveer Singh Phulia

बता दें कि महामहिम राज्यपाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा 3 के अधीन समिति की सिफारिश पर सेवानिवृत आईएएस विजय वर्धन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सेवानिवृत आईएएस सत्यवीर सिंह फुलिया को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी है।

इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल मौजूद रहे। इनके साथ-साथ मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस राजीव अरोड़ा, डॉ. सुमिता मिश्रा, जी. अनूपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व शपथ लेने वाले अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook