ग्रामीणों, परिजनों व दोस्तों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के एक गांव में हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हवलदार हेलीकाप्टर से अपने गांव पहुंचा। सेवानिवृत्त हवलदार हेलीकाप्टर से गांव पहुंचने पर उनको देखने वालों की भीड़ लग गई। गांव पहुंचने पर गांव वालों, परिजनों व दोस्तों ने फूल मालाओं व नोटों की माला से उनका स्वागत किया।
भारतीय सेना में दे चुके सेवा
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव जलालपुर निवासी विजय चौहान ने बताया कि वह 1986 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और फिर 2003 में वहां से रिटायर्ड होकर हरियाणा पुलिस में बतौर हवलदार रहे। अब फरीदाबाद से रिटायर्ड होकर अपने परिवार के साथ रहकर समाज सेवा करते हुए जीवन का आनंद लेना चाहते हैं।
जवान ने परिवार की इच्छा को किया पूरा
गांव सुठाना के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया। जवान के परिवार की इच्छा थी कि वह सेवानिवृत्त होने पर हेलीकाप्टर से अपने घर पर आए। जवान ने परिवार की इच्छा को पूरा करते हुए हेलीकाप्टर किया और अपने गांव पहुंचे। इसके लिए जवान ने हेलीकाप्टर हायर कर राजस्थान के चौमू जिले से उड़ान भरी और गांव पहुंचा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार