Retired Employees Union Haryana
संजीव कौशिक, रोहतक:
Retired Employees Union Haryana : राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल के प्रति सरकार के घोर उपेक्षापूर्ण रवैए और दमन के खिलाफ किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिला व युवा संगठन लामबंद हो गए हैं। बुधवार को सुखपुरा चौक स्थित कर्मचारी भवन में उक्त संगठनों ने राज्य स्तरीय बैठक की।
बातों से हो निपटारा नहीं तो आंदोलन
इसमें ऐलान किया कि यदि सरकार ने बातचीत से मांगों का निपटारा नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे। 8 अप्रैल को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर भारी आक्रोश कार्रवाई होंगी। रोहतक में हुई इस बैठक की अध्यक्षता युद्धवीर सिंह अहलावत, धर्मबीर लोहान, देवेंद्री शर्मा और पुष्पा दलाल के संयुक्त अध्यक्षमण्डल ने की।
इसमें मुख्य प्रस्ताव शकुंतला ने रखा। बैठक ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि 1 अप्रैल को राज्य में सभी जगह पर चल रहे आंगनबाड़ी कर्मियों के धरना स्थलों पर सभी संगठनों के प्रतिनिधि जायेंगे और आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना समर्थन देंगे।
8 अप्रेल को उतरेंगे सड़कों पर
बैठक में शामिल संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल 1 अप्रेल को मुख्यमंत्री हरियाणा से फतेहबाद आगमन पर मिलने जायेगा। इसके लिए आज ही उपायुक्त फतेहबाद को पत्र भेजा जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय तय करवाएं। साथ ही मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर समय देने और मांगों का समाधान करने बारे लिखा जायेगा।
बैठक ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हठधमीर्ता पर अड़ी है और आंगनबाड़ीकर्मी महिलाओं पर भारी अत्याचार कर रही है। यदि सरकार ने 1 अप्रैल तक मांगों का निपटारा नहीं किया तो 8 अप्रैल को तालमेल कमेटी के साथ पूरे हरियाणा में किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिलाएं,युवा जिला मुख्यालयों पर भारी संख्या में आक्रोश कार्रवाइयां करते हुए सड़कों पर उतरेंगे।
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में प्रमुख रूप से संयुक्त किसान मोर्चा से रत्न मान, युद्धवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्यवान, प्रेम गहलावत, वीरेंद्र हुडा, सुमित दलाल, इंटक प्रदेश महासचिव धरमवीर लोहान, सीटू प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जय भगवान, सर्व कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा व उपाध्यक्ष शीलक राम मलिक, हरियाणा एटक उपाध्यक्ष दरियाव सिंह कश्यप, हिंद मजदूर सभा के राज्य सचिव आर डी यादव व राजपाल डांगी, एआईयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व उपाध्यक्ष ईश्वर राठी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव रामकिशन, संयुक्त कर्मचारी मंच के महासचिव सूबे सिंह, खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव राजेंद्र, छोककर, संदीप कुमार, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, राज्य महासचिव सविता
क्रेच वर्कर यूनियन की महासचिव पूजा राठी, आशा वर्कर्स यूनियन की नेता सुनीता, निर्माण मजदूरों के नेता राममेहर, कृष्ण नैन, सफाई कर्मचारियों के नेता विनोद कुमार, बसाऊ राम, कृषक खेतजदुर नेता जयकरण मांडोठी, छात्र नेता अर्जुन सिंह, किसान नेता राजेंद्र तोमर, बलबीर सिंह, प्रीत सिंह, मजदूर नेता सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र मलिक, सुरेंद्र सिंह आदि सहित दर्जनों संगठनों के 64 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। इसके अलावा दर्जनों संगठनों ने जो किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो पाए, उन्होंने भी बैठक के फैसलों को स्वीकर करते हुए आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का फैसला किया है।
Retired Employees Union Haryana
Read Also : पत्नी और सास से परेशान होकर सुसाइड, पति की जेब से मिला नोट Suicide Case in Bhiwani