Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

0
165
बैठक में भाग लेते हुए सदस्यगण व अन्य नेता।
बैठक में भाग लेते हुए सदस्यगण व अन्य नेता।

Aaj Samaj (आज समाज), Retired Employees, मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा सरकार द्वारा लगातार रिटायर्ड कर्मचारीओ की मांगो की अनदेखी के विरोध मे जिला स्तर के धरने व प्रदर्शन मे कैंथल ब्लॉक के कर्मचारी बड़ी संख्या मे हिस्सेदारी करेंगे यह बात सचिवालय परिसर मे हुए कैंथल ब्लॉक की हुईं बैठक की अध्यक्ष्ता करते हुए प्रधान मदन लाल पहलवान ने कही।

उन्होंने कहा की सरकार ने पिछले नौ सालों में उनकी मांगो पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। जबकि वे सैंकड़ो बार अपने मांग पत्र सरकार दे चुके है। सरकार बिलकुल संवेदन शून्य बनी हुईं है व जनतंत्र का हनन कर रही है। संगठन के नेताओं रामफल गुहणा व जगरूप सहारण ने इस अवसर पर कहा कि आयु बढऩे पर पेंशन बढ़ोतरी व कैशलेस मेडिकल प्रणाली को कई पड़ोसी राज्य लागू कर चुके है। लेकिन राज्य सरकार उनकी इन मांगो पर न केवल चुपी साधे हुए है बल्कि यह कह कर बूढ़ो का ज्यादा लालची नहीं होना चाहिए उनका अपमान भी कर रही है।

जो असहनीय है। ईश्वर ढांडा व राम सरण राविश ने बताया कि कम्यूटेशन कटौती 15 वर्ष तक की जाती है जबकि 12 वर्षो में पूरी हो जाती है तो तीन वर्ष अधिक क्यों । उनकी लाखों रूपये कि कटौती की जा रही है। इस पर रोक लगे, उन्होंने यह भी कहा कि करोना कॉल मे उनका 18 महीनो का महंगाई भत्ता रोक लिया गया था उसे भी सरकार ने आज़ तक जारी नहीं किया है। बलवंत जाटान व रामकरण सैनी ने कहा कि सरकार ने 2006 के बाद लगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया है ये उनके साथ भारी अन्याय है।

जबकि सरकार विधायकों व सांसदों को जो कई कई बार चुने जाते रहे है उन्हें हर बार की पेंशन देती है, सरकार की भेदभाव की नीति अशोभनीय है। वैसे भी एक कर्मचारी को 30-35 साल की सेवा के बाद खाली हाथ घर भेजना व उन्हें लावारिस छोडऩा गंभीर चिंता की बात है। जिला के केशियर धूप सिंह सिरोही व नगर पालिका के रिटायर्ड कर्मचारी नेता अनूप सिंह ने बताया कि 19 जनवरी के धरने व प्रदर्शन में सीवन, गुहला, कलायत, पुण्डरी व राजौंद ब्लॉकों से भी रिटायर्ड कर्मी भाग लेंगे व अपना रोष प्रकट करेंगे।

जिला प्रधान रमेश व सचिव जयप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि रिटायर्ड कर्मी कर्मचारियों , व मजदूरों के मसलों पर एकजुटता कर हिस्सेदारी करेंगे व जनता के बीच सरकार की जन व रिटायर्ड विरोधी नीतियों का खुलासा करेंगे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 17 Jan 2024: आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook