Retired Employee From Roadways Department Dies : रोडवेज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0
118
रोडवेज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
रोडवेज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Retired Employee From Roadways Department Dies, करनाल,6 नवम्बर, इशिका ठाकुर
रोडवेज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी करनाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। रिटायर्ड कर्मचारी रात को खाना खाने के बाद सैर करने के लिए गया हुआ था । लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज दोपहर को मृतक की शिनाख्त के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया की 58 वर्षीय राधेश्याम वासी रामनगर रोज खाना खाने के बाद रात को सैर करने के लिए जाते थे। रविवार रात करीब 8 बजे भी वह खाना खाने के बाद रेलवे ट्रैक को पार करके NDRI की तरफ सैर करने के लिए जा रहे थे। लेकिन ट्रक को पार करते समय व ट्रेन की चपेट में आए गए। जिसके बाद GRP पुलिस को शव पड़ने होने की सूचना मिली।

रेलवे पुलिस थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि रात को उन्हें ट्रेन के लोको पालयट द्वारा सूचना दी थी कि रलवे ट्रक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात भर राधेश्याम की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह जब वह रेलवे पुलिस थाना पहुंचे तो उन्हें मृतक राधेश्याम की फोटो दिखाई गई। जिससे उसकी शिनाख्त हो पाई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत