Aaj Samaj (आज समाज),Retired DSP’s Son Died,पानीपत : समालखा कस्बे में एक कार सड़क पर खड़े हाइड्रा में जा घुसी। कार में 2 युवक सवार थे। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह कार से दोनों युवकों को बाहर निकाला। दोनों को नजदीकी एक अस्पताल ले गए, जहां पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक के पैर पर चोट लगी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार-सोमवार की देर रात गांव चुलकाना के अड्डे पर यह हादसा हुआ है। रिटायर्ड डीएसपी रोहताश का बेटा संदीप (30) अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर गांव अपने घर चुलकाना लौट रहा था। जब वे चुलकाना अड्डे पर पहुंचे तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे हाइड्रा में उनकी कार जा घुसी। हादसे में संदीप की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त के पैर समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार-सोमवार की देर रात गांव चुलकाना के अड्डे पर यह हादसा हुआ है। रिटायर्ड डीएसपी रोहताश का बेटा संदीप (30) अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर गांव अपने घर चुलकाना लौट रहा था। जब वे चुलकाना अड्डे पर पहुंचे तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे हाइड्रा में उनकी कार जा घुसी। हादसे में संदीप की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त के पैर समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं