FARIDABAD NEWS : सेवानिवृत, विदाई समारोह में डीसीपी अभिषेक जोरवाल ने दी शुभकामनाएं

0
147

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : फरीदाबाद पुलिस परिवार के 10 सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21ष्ट में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले सब इंस्पेक्टर विनय पाल, राकेश कुमार, बंशीलाल, विनोद कुमार, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, फजार खान, ओमबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, राज सिंह की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।
इस दौरान पुलिस अभिषेक जोरवाल, उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि सेवानिवृत पुलिसकर्मियों ने सारी उम्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व देश सेवा के लिए लगा दी। अब रिटायर होकर आप अपने परिवार के साथ खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए इनका धन्यवाद करते हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस विभाग उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेगा। पुलिस उपायुक्त ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।