Aaj Samaj (आज समाज),Retired College Principals and Teachers Association of Haryana,पानीपत : शुक्रवार को रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की इकाई, आर्य कॉलेज रिटायर्ड प्रोफेसर्स एसोसिएशन की 51वीं बैठक का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान डॉ. एपी जैन ने की। हरियाणा स्तर के संगठन के पुनर्गठन के पश्चात आर्य कॉलेज की इकाई के पदाधिकारी पूर्ववत ही रहे। प्रधान डॉ. एपी जैन, संपर्क अध्यक्ष डॉ. एस. एस. लाल, सचिव डॉ.अनिरुद्ध भारती, कोषाध्यक्ष प्रो. केबी सेतिया। पानीपत जोन के अध्यक्ष इसी कॉलेज के डॉ. एच.एस. वर्मा रहे। डॉ. अनिरुद्ध भारती व प्रो. सेतिया हरियाणा एसोसिएशन के क्रमशः प्रैस सचिव व कार्यकारी सदस्य भी मनोनीत हुए। बैठक में डा. लाल ने सेवानिवृत्त प्राध्यापकों की विभिन्न पेंडिंग समस्याओं व न्यायालयों में चल रहे केसेस की प्रगति पर आवश्यक विस्तार से प्रकाश डाला। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ. एस.एस. गोयल, डॉ.वी.के. शर्मा, प्रो. राकेश मोहन, अविनाश शर्मा, इंदु गर्ग, संतोष वाधवा आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook