अस्पताल को ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए की थी रुपयों की डिमांड
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में एक रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ सीबीआई की टीम ने की। आरोपी को सीबीआई की टीम गिरफ्तार कर बाढड़ा थाने ले गई। यहीं पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। रिटायर्ड कर्नल ने राजस्थान के एक अस्पताल को ईसीएचएस (एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) पैनल में रखने की एवज में रुपयों की डिमांड की थी।
कर्नल ने अस्पताल को पैनल से बाहर कराने की भी धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर अस्पताल प्रबंधन ने मामले की शिकायत सीबीआई को दी। आरोपी चरखी दादरी के गांव चंदवास का रहने वाला है। वह राजस्थान के राजगढ़ में संचालित अस्पताल को ईसीएचएस पैनल में बनाए रखने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। उसने अस्पताल प्रबंधन से 22 लाख रुपए की मांग की थी। सूत्रों ने बताया है कि रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ईसीएचएस पैनल का सदस्य था।
बुधवार देर रात की रेड
शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ की सीबीआई टीम ने रिटायर्ड कर्नल को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। अस्पताल संचालक को पाउडर लगा कैश लेकर रिटायर्ड कर्नल के पास भेजा। इसके बाद बुधवार देर रात सीबीआई की करीब 20 सदस्यीय टीम ने आधा दर्जन गाड़ियों के साथ रेड मारी। चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुआई में हुई रेड के दौरान टीम के साथ बाढड़ा पुलिस भी थी। रात करीब डेढ़ बजे टीम ने गांव चांदवास से रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ पकड़ा।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दोबारा किया सस्पेंड