Haryana News: मेरे शपथ लेने से पहले जारी होगा 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट: नायब सैनी

0
138
मेरे शपथ लेने से पहले जारी होगा 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट: नायब सैनी
Haryana News: मेरे शपथ लेने से पहले जारी होगा 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट: नायब सैनी

कहा-कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने रूकवाया था रिजल्ट
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: आज पंचकूला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब कुछ समय बाद नायब सैनी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कल शपथ ग्रहण समारोह होगा। नायब सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर नायब सैनी ने केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं का आभार प्रकट किया। इसके अलावा नायब सैनी ने कांग्रेस व उसकी भर्ती रोको गैंग पर भी हमला बोला। नायब सैनी ने कहा कि वह शपथ लेने से पहले 24 हजार भर्तियों के रिजल्ट जारी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने चुनाव आयोग से शिकायत कर सभी भर्तियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। कांग्रेस नहीं चाहती थी के बिना खर्ची-बिना पर्ची के युवाओं को रोजगार मिले।

यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी