प्रदूषण में कमी के चलते सीएक्यूएम ने लिया फैसला
Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले करीब दो माह से बेहद प्रदूषित हवा में सांस ले रहे दिल्ली वासियों को पिछले दो दिन से राहत मिली है। तेज हवा चलने के कारण दिल्ली के आसमान में छाई धूंए और धूल की परत अब हट चुकी है। राजधानी में हवा की गुणवत्ता में काफी ज्यादा सुधार हुआ है। एक्यूआई भी बेहद खराब स्थिति से निकल चुका है। इसी के चलते दिल्ली में लगाई गई पाबंधियों में ढील मिलना शुरू हो गया है।
हवा की गति और प्रदूषण के स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) 3 व चार की पाबंदियां हटा दी हैं। ऐसे में निर्माण व विध्वंस कार्य दोबारा से शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा भारी वाहनों व ट्रकों को राजधानी में प्रवेश मिलेगा। सीएक्यूएम की उप समिति ने यह निर्णय गुरुवार शाम को बैठक में लिया। सीएक्यूएम के मुताबिक, डीजल वाले चारपहिया वाहनों व उद्योगों पर भी पाबंदी हट गई है। बड़े वेल्डिंग और गैस कटिंग के काम हो सकेंगे। इसी तरह सीमेंट, प्लास्टर और अन्य कोटिंग का काम हो सकेगा।
आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर पर रहेगी नजर
इसके साथ सीएक्यूएम की उप समिति ने यह भी कहा है कि प्रदूषण के स्तर में कमी को देखते हुए राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप 4 व 3 की पाबंधियों को हटा दिया गया है लेकिन यह भी कहा गया है कि उपसमिति भविष्य में समय-समय पर प्रदूषण के स्तर पर नजर रखेगी। यदि प्रदूषण का स्तर बढ़ता है तो पाबंधियों को लागू करने पर फिर से विचार किया जाएगा।
अक्टूबर के शुरू में बढ़ गया प्रदूषण का स्तर
अक्टूबर के शुरू से ही राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था। इसके लिए शुरू में पंजाब व अन्य पड़ौसी राज्यों द्वारा पराली के अवशेषों को आग लगाना बताया गया था। इसके बाद से त्योहारी सीजन में इसका स्तर चरम पर पहुंच गया था और एक्यूआई बढ़ता हुआ 500 को पार कर गया था। जिसके बाद दिल्ली व एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंधियां लगा दी गई थीं। जिसके चलते विकास कार्य बाधित होने के साथ-साथ यहां पर चल रहे अन्य निर्माण कार्य भी रुक गए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पंजाब पुलिस ने बड़ी त्रासदी को टाला : केजरीवाल