Haryana News : हरियाणा पुलिस भर्ती के एग्जाम में पाबंदियां, कान की बाली-नोज पिन पर बैन

0
109
हरियाणा पुलिस भर्ती के एग्जाम में पाबंदियां, कान की बाली-नोज पिन पर बैन
हरियाणा पुलिस भर्ती के एग्जाम में पाबंदियां, कान की बाली-नोज पिन पर बैन

3 जिलों में परीक्षा केंद्र, फ्री सब सेवा पर सस्पेंस
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल के 5600 पदों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा होगी। ये परीक्षा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन लेगा। इसमें पुरुष कॉन्स्टेबल के पदों की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर कुरुक्षेत्र और करनाल में होंगे, जबकि महिलाओं के लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाया गया है। कुल 84 केंद्रों पर 24003 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 19822 पुरुष और 4181 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आयोग ने परीक्षा को लेकर कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। जिसमें कान की बाली और नोज पिन पर भी बैन रहेगा। वहीं फ्री सब सेवा को लेकर सस्पेंस है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के निदेशक ने बस अड्डा जीएम को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा को लेकर आवश्यकता अनुसार परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

डीसी के साथ आयोग की मीटिंग

आयोग के सदस्य जिला मुख्यालयों पर एडीसी, डीसी और परीक्षा संचालन के लिए नामित जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। करनाल में आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, पंचकूला में सुभाष चंद्र व साधु राम जाखड़ और कुरुक्षेत्र में कपिल अत्रेजा व अमर सिंह बैठक लेंगे। इसके अलावा आयोग के सचिव विनय कुमार लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे। सीएम के ओएसडी सुधांशु कुरुक्षेत्र व करनाल में लिखित परीक्षा संचालन का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमेट्रिक से ही एंट्री मिलेगी। पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। इसके साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के मुख्यालय पंचकूला के कंट्रोल रूम से भी होगी। परीक्षा में एंट्री के समय किसी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्य उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। महिला अभ्यर्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य गहने पहन कर नहीं जा सकती। परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा में चुनाव आयोग ने सरकारी भर्ती रिजल्ट रोके

2 दिन पहले हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया था। एउक ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने ऌररउ द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।