कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, अटल टनल में वाहनों की आवाजाही पर रोक

0
396
Restriction in Atal Tunnel

आज समाज डिजिटल, Restriction in Atal Tunnel : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलता जा रहा है और पहाड़ों पर कई जगह भारी बर्फबारी हो रही है। दूसरी ओर इसका असर मैदानी इलाको पर भी पड़ा है जिस कारण कई जगह बारिश हुई है। आज सुबह से कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर हिमपात जारी है जिसके कारण जहां एक दम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं ठंड भी बढ़ गई। (Weather Today 6 Feb)

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अटल टनल से सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जबकि जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने पर्यटकों और आम जनमानस से अपील की है कि वे बर्फीले क्षेत्रों की ओर न जाएं। 

वहीं कुल्लू के निचले क्षेत्रों की बात की जाए तो यहां बारिश के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को एक बार फिर मौसम का सितम सहना पड़ रहा है। बेमौसमती बरसात आने के कारण् कुल्लू शहर की सड़कें तालाब में तब्दील होती नजर आ रही हैं। (Himachal Pradesh Weather)

चंबा के पहाड़ों पर मोटी बर्फ की चादर (Restriction in Atal Tunnel)

उधर चंबा में भरमौर और पांगी घाटी में सुबह से भारी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते यहां के लोगों का जीवन काफी अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। दूसरी ओर, वहीं मनाली माल रोड पर लगातार बर्फ के फाहे गिरते नजर आ रहे हैं। सोलंग नाला, नेहरू कुंड, कोठी, धुंधी, पलचान, रोहतांग पास सहित अटल टनल के दोनों छोर पर भारी हिमपात हो रहा है। जिसके कारण यहां करीब 1 फीट बर्फ जम चुकी है, जबकि रोहतांग पास में भी यही हाल देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Adani Group मामले में निष्पक्ष जांच के लिए विपक्षी दलों का प्रदर्शन, दोनों सदनों में कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

यह भी पढ़ें – Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन

यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook