पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी

0
182
Restoration of old pension
Restoration of old pension

करनाल, 16अप्रैल, इशिका ठाकुर :
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले लंबे समय से कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, अब कर्मचारियों ने करनाल में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है.

बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज कर्मचारियों ने करनाल के मुख्य बाजारों में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज कर्मचारियों ने करनाल में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शहर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला और करनाल के लघु सचिवालय तक पहुंचे.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे: प्रधान संदीप टूरन

Restoration of old pension
Restoration of old pension

इस दौरान कर्मचारी प्रधान संदीप टूरन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसलिए आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में भी पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है और आने वाले समय में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

पदम सिंह प्रजापति का कहना है कि

Restoration of old pension
Restoration of old pension

उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति का कहना है कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है, इसी के चलते आज जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.

प्रधान संदीप टूरन वरिष्ठ, उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति, धर्मवीर आर्य , प्रधान डीपलोमा, इंजीनियर ऐशोशीएशन सतीस कटारिया ,वरुण शर्मा, सूनील कटारिया ,प्रदीप सिंहमार ,रामबीलास शर्मा ,पूनम चहल ,समुंदर मौर ,संदीप शर्मा ,हरनेक राम ,धर्मपाल, सतीश, विजय ,राजबीर, मामराज, रमेश शर्मा तथा हजारों कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पुलिस अकादमी मधुबन में पुलिसकर्मियो के लिए किया गया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook