Restoration of Mahendragarh Minor : 30 करोड़ की लागत से महेंद्रगढ़ माइनर का होगा जीर्णोद्धार : डॉ. अभय सिंह

0
203
गांव बैरावास में दौंगड़ा अहीर जन विश्वास रैली का न्योता देते नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव।
गांव बैरावास में दौंगड़ा अहीर जन विश्वास रैली का न्योता देते नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव।
  •  तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर जताई खुशी
  • नहरी पानी के सुधार से जिले के 200 गांवों के अर्थव्यवस्था बदली

Aaj Samaj (आज समाज),Restoration of Mahendragarh Minor, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्यासी धरती की प्यास को बुझाने के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से महेंद्रगढ़ माइनर का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं तथा वर्क भी अलॉट हो चुका है। जैसे ही खेत खाली होंगे कार्य शुरू हो जाएगा और आगामी 1 वर्ष में यह कार्य पूर्ण होने के बाद इस क्षेत्र की पानी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।  यह जानकारी नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर 2023 रविवार को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली के लिए 16 गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने 143 करोड़ रुपए का नहरी पानी का एक प्रोजेक्ट बनवाया जो आज धरातल पर है। जिसके कारण यहां के करीब 200 गांवों की अर्थव्यवस्था बदल गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नहरी पानी को दोहन और कृष्णावती नदियों की बेड में डलवाने से पानी के स्तर में और अधिक सुधार होगा।

डॉ. यादव ने रविवार को आए चुनाव परिणाम में भाजपा की तीन राज्यों में जीत को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जताई। डॉक्टर ने कहा कि पिछले 9 साल उन्होंने सिर्फ काम पर ध्यान दिया। अब वे जिला महेंद्रगढ़ की राजनीति को नई दिशा देने के लिए एक जन विश्वास रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें आप लोगों के सहयोग की मुझे आवश्यकता है ताकि दिखाया जा सके कि महेंद्रगढ़ जिले के लोग एकजुट व संगठित हैं और वे अपने राजनीतिक ताकत पहचानते हैं। ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों ने डॉक्टर अभय सिंह यादव को डीजे के साथ मोटरसाइकिल का काफिला निकालकर फूल मालाओं की बरसात करते हुए जोरदार स्वागत किया। डॉक्टर यादव ने रविवार को गुलावला, कुक्सी, निहालावास, पल, बैरावास, पाल, खेड़की, गडानिया, डूलोठ अहीर, निंबी, छाजियावास, जांजरडयावास, जाटवास, जोनावास, खरौली व नांगल सिरोही गांवों का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, निजामपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सीहमा पंचायत समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव व अटेली पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुरली प्रधान, सुरेश यादव रिटायर्ड डिप्टी डीए व सुभाष यादव एडवोकेट के अलावा अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook