Aaj Samaj (आज समाज), Restoration Of Assandh And Gohana Railway Over Bridge,पानीपत : पानीपत शहर के दो प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज असंध और गोहाना ब्रिज के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र ही चालू किया जाएगा। लंबे समय से खस्ताहाल में पड़े दोनों ब्रिज के जीर्णोद्धार का टेंडर विधायक विज के द्वारा लगवाया गया है, बीते माह विधायक ने पत्राचार के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्राचार के माध्यम से ब्रिज की हालत सुधारने हेतु पत्र लिखा था। विभाग के द्वारा दोनों ब्रिज के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। लगभग 90 लाख रुपये की लागत से गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज का जीर्णोद्धार किया जाएगा एवं जनवरी 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
- विधायक प्रमोद विज ने लगवाया टेंडर
जीर्णोद्धार के उपरांत इनको जगमग करने का कार्य भी किया जाएगा
असंध रोड रेलवे ओवर ब्रिज का जीर्णोद्धार लगभग 84.35 लाख से किया जाएगा एवं अप्रैल 2024 तक इसका निर्माण पूर्ण हो जाएगा। दोनों ब्रिज के जीर्णोद्धार के उपरांत इनको जगमग करने का कार्य भी किया जाएगा और लाइट लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय दोनों ब्रिज जगमग दिखेंगे। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में बताया कि उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को दोनों ब्रिज के जीर्णोद्धार हेतु चिट्ठी लिखी गयी थीं, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा और शहर वासियों को एक सुरक्षित मार्ग मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके नेतृत्व में प्रदेश एवं पानीपत में सड़कों, फ्लाईओवर एवं विकास के कई कार्य निरंतर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार