नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के पहले खंड को छोड़कर सभी खंडों को हटा दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई थी। बेचैन पाकिस्तान ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए भारत से राजनयिक संबंधों को समाप्त कर लिया। पहले उसने भारत के साथ अपने व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों को कम कर दिया। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस को अनिश्चतकाल के लिए रोका गया है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है। अटारी में मुसाफिर फंसे हुए हैं। ट्रेन बुधवार रात को पुरानी दिल्ली से यात्रियों को लेकर गई थी। पाकिस्तान ने ट्रेन के क्रू मेंबर को नहीं भेजा है। इससे पहले छह अगस्त को पाकिस्तान से आई समझौता एक्सप्रेस के अंतिम डिब्बे से एक सफेद रंग की वर्दी पहने व्यक्ति ने हेरोइन से भरा बैग ट्रैक पर फेंक दिया था। बैग को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। बैग की तलाशी के दौरान उसमें तीन किलो 42 ग्राम हेरोइन और दो पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे।
पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को अटारी भेजने के लिए मना कर दिया उसके बाद भारत की ओर से इंजन लेकर गार्ड और ड्राइवर गए जिसके बाद 117 यात्रियों को लेकर समझौता एक्सप्रेस अटारी पहुंच गई। भारत के साथ राजनयिक संबंध कमतर करने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भारत के साथ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा निलंबित किये जाने की गुरुवार को घोषणा की। राशिद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हमने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को निलंबित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, ”जबतक मैं रेल मंत्री रहूंगा, समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा नहीं चलेगी। मंत्री ने कहा कि समझौता के उन डिब्बों का इस्तेमाल ईद के मौके पर यात्रियों की आवाजाही के लिए किया जाएगा।