Respected Mr. Gavaskar, when will I be dragged off? – Anushka Sharma: रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, कब मुझे घसीटना बंद होगा?-अनुष्का शर्मा

0
334

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का छठा मैच 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की बीच हुआ। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली कुछ भी नहीं कर पाए और बुरी तरह आउट हुए। उनकी टीम को 97 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। विराट कोहली ने फील्डिंग के समय केएल राहुल के दो कैच छोड़ दिए थे। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के समय भी कुछ नहीं कर पाए थे। बल्लेबाजी करते हुए पांच गेंद पर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उस दौरान लाइव कमेंट्री करते समय सुनील गवास्कर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसेलेकर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर ही सुनील गवास्कर से सवाल पूछ लिया।

बता दें कि सुनील गवास्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि ‘अब जब लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग पर प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो हमने देखी है। उससे तो कुछ नहीं बनना है।’ जिसे लेकर बवाल हो गया। हालांकि सुनील गवास्कर कुछ फैन्स गावस्कर के पक्ष में उतरे हैं और कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से लिया जा रहा है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो।

मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। उन्होंने कहा कि यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?’ रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।’

गावस्कर ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं अनुष्का को कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जो किसी ने पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला था। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, जब वो अपने बिल्डिंग के कंपाउंड में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। यही मैंने कहा था।’