राजकुमार खुराना, तरावड़ी:
भारत विकास परिषद् तरावड़ी के द्वारा विगत कई वर्षों से चलाये जा रहे कन्या विवाह पर शगुन एवं आशिर्वाद प्रकल्प के तहत विगत दिवस वार्ड नंबर 6 तरावड़ी में सम्पन्न हुये शादी समारोह के अवसर पर परिषद् की स्थानीय इकाई की ओर से शगुन राशि के रुप में कन्या को आशिर्वाद प्रदान किया गया| परिषद् परिवार की ओर से सदस्य श्रीमती पूर्णा शर्मा एवं वित्त सचिव हितेश गर्ग ने संबधित परिवार में पहुँच कर आयु0 कन्या दर्शना सुपुत्री बन्ती बाई को शगुन की राशि, आशिर्वाद एवं परिवार को शुभकामनाएं प्रदान कीं। विदित हो कि उपरोक्त प्रकल्प के तहत परिषद् में प्राप्त निमंत्रण पत्र के सम्मानार्थ सम्बधित परिवार में जाकर कन्या को शगुन राशि एवं शुभ-आशीष तथा परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की जाती हैं ! परिषद् की ओर से प्रेषित संदेश में शाखा वरिष्ठ सदस्य संजय सिंगला ने कहा कि समाज में कन्याओं के प्रति स्नेहिल सम्मान हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है|
Read Also : पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी – मदन चौहान Awareness On Cleanliness In GNG College