सिविल सेवा परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों का सम्मान

0
288
respect-for-civil-services-examination
respect-for-civil-services-examination

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
संकल्प लुधियाना की ओर से लायंस भवन में एक समारोह हुआ। इसमें वर्ष 2022 के लिए सिविल सेवा में संकल्प से चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने की।

14 सिविल सेवा के चयनितों का सम्मान

इसके अलावा आईआरएस अधिकारी रोहित मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय, नीलम जैन कंगारू उद्योग और सत्यम भाटिया विशेष अतिथियों के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में पंजाब भर से आए 14 सिविल सेवा के नये चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया गया । संकल्प के अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल ने बताया कि संकल्प का लुधियाना चैप्टर प्रत्येक वर्ष पंजाब से चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करता आ रहा है । साल 2012 से शुरू करके लगातार इसे जारी रखे हैं। संकल्प लुधियाना द्वारा सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें एक एयर कंडीशनर रीडिंग रूम, क्लास रूम, जिसमें 50 बच्चे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं, भी शामिल हैं।

स्थान के संकल्पों की सराहना भी की

रेगुलर क्लासरूम जो कि बच्चों को सिविल सेवा के जनरल स्टडी की तैयारी करवाई जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने संकल्प के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष हजारों विद्यार्थियों की मदद करते आ रही हैं। उन्होंने संकल्प के लुधियाना चैप्टर को अपने कार्यों के लिए बधाई दी और सिविल सेवा में चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजय सांपला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राकेश जैन, कुलदीप जैन सुराणा, देवेंद्र गुप्ता, प्रशांत जैन, ललित भंडारी, गुरसेवक सिंह , पंकज गोयल, सुभाष गुप्ता, जितेंद्र नेगी, हेमंत अग्रवाल, सुधीर जैन, राजेंद्र शर्मा आदि भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Connect With Us: Twitter Facebook