अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा : ज्योति शर्मा

0
122
Resolves to make India a developed India by the year 2047

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को गांव नवादा आर में पहुंची। जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। ज्योति शर्मा ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी -मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने सभी स्टॉलों पर मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी से यात्रा का फीडबैक लिया। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच, कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच रहे हैं और इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं।

 

ज्योति शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। अपने खंड, जिले और हरियाणा में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस मौके पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया और उन्हें निशुल्क गैस किट भी प्रदान की। कार्यक्रम में गांव के उत्कृष्ट विद्यार्थियों के साथ-साथ गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने ड्रोन विधि द्वारा फसलों पर छिडक़ाव की मॉक ड्रिल को भी देखा और इसकी खुले मन से प्रशंसा की। इस मौके बीडीपीओ रितु लाठर, तहसीलदार बापौली नेहा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook