- रेजांगला शौर्य दिवस मनाने को लेकर संघ के सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारियां
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर सूरत सिंह यादव के दिशा निर्देश पर यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में 15 नवंबर मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ की मासिक बैठक आयोजित की गई।
समस्याओं का मौके पर ही समाधान
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया की आज मासिक बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सूबेदार रामस्वरूप यादव ने की। सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। 18 नवंबर को रेजांगला शौर्य दिवस मनाने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। रेजांगला के वीर सैनिकों को 11:00 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके उपरांत महेंद्रगढ़ इलाके के वीर सैनिकों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की जाएगी ।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सूबेदार रामस्वरूप यादव, उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर महावीर प्रसाद, कोषाध्यक्ष कप्तान मामराज सिंह, सुबेदार हवा सिंह, नायब सुबेदार चंदगीराम, हवलदार पुष्कर दत्त, सूरत सिंह, भागमल, जीराम, रामप्रताप, किशोरी लाल, रामकिशन खेड़ा, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, रामकुमार, रामानंद सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुण