जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर भी देश में अलग अलग मत हैं। लोगों के एकता का अभाव है और वह एक दूसरे पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। इसा फायदा लेने की कोशिश पाकिस्तान ने की। पाकिस्तान ने ने कांग्रेस के नेता के बयान को यूएन में पेश किया है। जिससे वह इसका फायदा उठा सके। जम्मू-कश्मीर को लेकर एक आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था अब एक और आईएएस अधिकारी ने यही कदम उठाया है। कर्नाटक के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने भी अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके लिए ऐसे समय पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्य करना अनैतिक होगा जब लोकतंत्र के मौलिक निर्माण स्तंभों से समझौता किया जा रहा है। बता दें कि वह वर्तमान में दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त का पदभार संभल रहे हैं। इस्तीफा
सेंथिल ने आगे कहा, ‘आने वाले दिन राष्ट्र के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे। उनके लिए इस समय अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस से बाहर होना बेहतर होगा।’ उन्होंने दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के तौर पर जून 2017 को पदभार ग्रहण किया था। वह जिले के अब तक के सक्रिय उपायुक्त के तौर पर देखे जाते थे। 40 साल के सेंथिल तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने तिरुचिरापल्ली के रीजनल इंजिनियरिंग कॉलेज आॅफ भारतीसदन यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) की पढ़ाई की है। उन्होंने 2009 से 2012 के बीच बल्लारी में सहायक आयुक्त के रूप में कार्य किया। शिवमोग्गा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की दो कार्यकाल तक जिम्मेदारी निभाई।