जल्द होगा समस्याओं का निराकरण : Residents Welfare Associations

0
531
Residents Welfare Associations
Residents Welfare Associations

Residents Welfare Associations

HEADLINES : 

  • रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस ज्वाइंट कमेटी ने संपदा अधिकारी व मेयर को समस्याओं से करवाया अवगत
  • मेयर व सम्पदा अधिकारी बोले-जल्द होगा समस्याओं का निराकरण
प्रवीण वालिया, करनाल :
Residents Welfare Associations : आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस  ज्वाइंट कमेटी करनाल ने एक संयुक्त समस्याओं का शिकायत पत्र संपदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सौंपा। संपदा‌ अधिकारी ने एसोसिएशन क़े पदाधिकारियो को आश्वासन दिया कि आपकी सभी समस्याएं शीघ्र दूर कर दी जाएंगी। एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सेक्टर कि समस्याएं जैसे सड़कों का रख रखाव, साफ- सफाई पार्कों की मेंटेनेंस स्ट्रीट लाइट्स की मेंटेनेंस , कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव और भी बहुत सारे विषयों पर चर्चा की।

समस्याएं दूर करने के लिए दिशा निर्देश

Residents Welfare Associations
Residents Welfare Associations
इसी तरह का संयुक्त शिकायत पत्र महापौर रेनू बाला गुप्ता को भी सौंपा। उन्होंने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मोके पर बुला लिया और उनको समस्याएं दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि बाकी के जो काम रह गए हैं, वह भी जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाएंगे। बता दें की एसोसिएशन ने  मुख्य मांग प्राइवेट कंपनियों को निगम के अंतर्गत लाने की थी। सीएचडी सिटी, अल्फा इंटरनेशनल सिटी, अंसल टाउन और भी बहुत सी कंपनियां है, उन सभी पर विस्तार से चर्चा हुई। मेयर ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर भी विचार कर इनको निगम के दायरे में लिया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर सतीश कुमार गोयल संयुक्त संयोजक एवं प्रधान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 6 , संजय कालड़ा प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 7, अमरनाथ प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 8 पार्ट 2,  ओमबीर राणा प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 9, अशोक धींगरा प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 13, रमन अग्रवाल जनरल सेक्टरी आरडब्लूए सेक्टर 16, अनिल गुलाटी प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 32, जोगिंदर मदान प्रधान आरडब्लूए अल्फा सिटी मौजूद रहे।
Residents Welfare Associations