जगदीश,नवांशहर:
Residents Of Mojowal Mazara Demanded For Start Bus Service : पंजाब रोडवेज नवांशहर डीपू की सरकारी बस सर्विस नवांशहर से बलाचौर के गांव मौजोवाल मजारा को चलने वाला रूट पिछले चार महीने से बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।निवर्तमान पंजाब की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को बस में फ्री सर्विस सफर करने का अलॉट किया था । इससे पहले के गांव व आस पास से जुड़े 20 गांव की महिलाएं इस योजना का फायदा उठाती नवांशहर डिपो की ओर से बस सर्विस बंद कर दी गई। अब लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गढ़शंकर जहां फिर बलाचौर से जाकर बस सर्विस लेनी पड़ रही है।
Read Also : अजय चौटाला के जन्मदिन पर महेंद्रगढ़ में लगाया हड्डी रोग जांच कैंप Orthopedic Checkup Camp In Mahendragarh
लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए उठानी पड़ रही है परेशानी (Residents Of Mojowal Mazara Demanded For Start Bus Service)
इस तरह सफर करने से लोगों का समय तथा ज्यादा पैसा खर्च आ रहा है । क्षेत्र के लोगों ने आम आदमी पार्टी की निर्वाचित विधायक का श्रीमती सन्तोष कटारिया से मांग उठाई है कि वे शीघ्र ही नवांशहर डिपो के जीएम को आदेश के वह बंद हुआ रूट फिर से शुरू करके लोगों को लाभ दे।
बस सर्विस शुरू होने से क्षेत्र के रोजाना कामकाज पर जाने वाले लोगों के अलावा स्कूली बच्चे कॉलेज स्टूडेंट तथा नवांशहर आवागमन करने के लिए ग्राहकों को फायदा मिलेगा। (Residents Of Mojowal Mazara Demanded For Start Bus Service ) क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर रोडवेज बड़ी बस की सुविधा नहीं दे सकती तो वह मिन्नी बस सर्विस से जो सरकारी रूप में चलाई जा रही है उसको इस रूट पर चलाए।
मांग करने वालों में ये रहे मौजूद (Residents Of Mojowal Mazara Demanded For Start Bus Service)
बस सर्विस शुरू करने की मांग करने वालों में अजीब कुमार अवतार सिंह ,जरनैल सिंह ,रामजी दास ,सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह ,मनोहरलाल कुलविंदर सिंह ,सुरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह ,जोगा सिंह, सीता रानी ,लखवीर कौर, महिंदर कौर तथा अम्बिका मौजूद रहीं है।
पंजाब रोडवेज डिपो के मैनेजर को बस सर्विस जल्दी शुरू करने के लिए जाएगा बोला (Latest Nawashar News)
बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के गांव मौजोवाल मजारा की बस सर्विस जल्दी शुरू हो जाएगी इस सम्बन्ध में नवांशहर पंजाब रोडवेज डिपो के मैनेजर को बस शुरू करने के लिए बोल दिया जाएगा।
Read Also : रूपलाल पुरी मंदिर में 33वा वार्षिक लंगर का आयोजन किया गया 33rd Annual Langar Organized At Ruplal Puri Temple