खटकड कलां की निवासियों ने सीएम मान से मांगा मेडिकल कॉलेज

0
350
Residents of Khatkad Kalan demanded medical college from CM Mann
Residents of Khatkad Kalan demanded medical college from CM Mann

नवांशहर, जगदीश:
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हरजोत कौर लोटिया से मिलकर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि वह खटकर कलां में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोले! इसके अलावा गांव में कैरियर तथा काउंसलिंग सेंटर बनाया जाए! खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए गांव में खेल स्टेडियम बनाया जाए इस कार्य के लिए गांव की पंचायत तथा वेलफेयर सोसाइटी मिलकर सरकार को जमीन उपलब्ध करवाएगी!

इस मौके पर ये रहे मौजूद

गांव वालों ने एक मांग पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के नाम आपकी नेत्री हरजोत कौर लुटिया को सौंपाl इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह, एन आर आई रणजीत सिंह, दुसांज,गुरजीत सिंह, बाबा हरमिंदर सिंह लकी, मेंबर पंचायत तरलोचन सिंह, अमरदीप, मेवा सिंह, रविंद्र सिंह, रमेंंद्र सिंह मौजूद रहेl

ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान

ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook