कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट

0
163
Resident students of Kalpana Chawla Medical College expressed their anger by tying black bands
Resident students of Kalpana Chawla Medical College expressed their anger by tying black bands

करनाल, 10अप्रैल, इशिका ठाकुर:
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने ओपीडी के बाहर काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया। रेजिडेंट स्टूडेंट्स का कहना है कि एक रूम में उन्हें दो-दो लोगों रहना पड़ रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वह काफी बार कॉलेज प्रबंधन को गुहार लगा चुके है, लेकिन उसकी समस्या का कोई सामाधान नहीं हो रहा। रेजिडेंट स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें अलग-अलग रूम दिए जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका रोष जारी रहेगा।

एक रूम में दो से चार लोगों को रहना पड़ रहा

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को रखा पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ओपीडी के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष प्रकट किया। रेजिडेंट स्टूडेंट्स पीजी में रूम को लेकर रोष जता रहे है। उनका कहना है कि उन्हें जो रूम दिए गए है वो 2बीएचके है, लेकिन एक रूम में दो लोगों को रहना पड़ रहा है। एक बाथरूम, टॉयलेट है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

Resident students of Kalpana Chawla Medical College expressed their anger by tying black bands
Resident students of Kalpana Chawla Medical College expressed their anger by tying black bands

रेजिडेंट स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें 24-24 घंटे काम करना पड़ता है और पढ़ाई भी करनी होती है। इंटर्नशिप करने वालों को भी उनके रूम में रखा जा रहा है। रेजिडेंट स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें अलग-अलग रूम उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि वह अपनी पढ़ाई व काम अच्छे से कर सके।

कई बार कॉलेज प्रबंधन को दे चुके है शिकायत

रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने कहा कि वह रूम को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दे चुके है, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब तक कॉलेज प्रबंधन उनकी मांग को पूरा नहीं करता उनका रोष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook