Reshma Kashyap Won Bronze Medal : जिला के गांव ऊझा की बहु ने जीता कांस्य पदक 

0
171
Reshma Kashyap Won Bronze Medal
Reshma Kashyap Won Bronze Medal
Aaj Samaj (आज समाज),Reshma Kashyap Won Bronze Medal,पानीपत:  जिला के गांव ऊझा की बहु रेशमा कश्यप ने ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 520 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप उत्तराखंड में हुई तथा रेशमा छत्तीसगढ़ में रेलवे टीटीई है। ड्यूटी के साथ-साथ रोज 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करती है। वहीं रेशमा के पति मुकेश निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट हैं। मूलपूर से सोनीपत के गन्नौर की रहने वाली रेशमा ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ ही वेट लिफ्टिंग शुरू कर दी थी। पिता किसान थे। वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस काफी महंगी थी। इसलिए वह खर्च नहीं उठा पा रहे थे। रेशमा ने वेट लिफ्टिंग छोडक़र पावर लिफ्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। पिछले साल जनवरी में रेशमा की शादी हुई।

राष्ट्रीय स्तर पर 7 गोल्ड, एक सिल्वर, राज्य स्तर पर 8 गोल्ड जीत चुकी रेशमा 

शादी के बाद रेशमा ने ससुराल वालों से सामने अपना खेल जारी रखने की इच्छा जताई। पति मुकेश ने बताया कि उन्होंने पत्नी का सपना पूरा करने की ठान ली। परिवार को किसी तरह मना लिया और शादी के सात दिन बाद ही रेशमा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी। वह रोज सुबह घर का पूरा काम करने के बाद ई.स्कूटर से गन्नौर में प्रैक्टिस करने जाती थी। रेशमा ने एक माह बाद ही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया। इसके बाद मेडल जीतने का सिलसिला जारी रहा। वह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 7 गोल्ड, एक सिल्वर, राज्य स्तर पर 8 गोल्ड जीत चुकी है। मुकेश ने बताया कि करीब 6 महीने पहले रेशमा की जॉब रेलवे के स्पोर्ट्स कोटे से टीटीई के पद पर लग गई। फिलहाल रेशमा की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 7 जुलाई तक हुई थी।