खंड महेंद्रगढ़ व सतनाली में पंच, सरपंच व पंचायत समिति के वार्ड के लिए सीटों का आरक्षण

0
377
Reservation Of Seats For Wards Of Panchayat Samiti
Reservation Of Seats For Wards Of Panchayat Samiti

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 (2 ए व बी) में किए गए प्रावधान अनुसार खंड महेंद्रगढ़ व सतनाली में पंच, सरपंच व पंचायत समिति के वार्ड के लिए पिछड़ा वर्ग-क के लिए सीटों का आरक्षण 12 सितंबर को एसडीएम वकील अहमद द्वारा लघु सचिवालय हाल महेंद्रगढ़ में किया जाएगा।

पिछड़ा वर्ग-क के लिए सीटों/ वार्डों का आरक्षण

यह जानकारी देते हुए एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम संशोधन अध्यादेश 2 सितंबर 2022 में किए गए संशोधनों के अनुसार पिछड़ा वर्ग-क के लिए सीटों/ वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खंड महेंद्रगढ़ के पंच, सरपंच व पंचायत समिति के वार्ड के लिए सीटों का आरक्षण 12 सितंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक लघु सचिवालय हाल महेंद्रगढ़ में किया जाएगा। इसके अलावा 12 सितंबर को ही खंड सतनाली के पंच, सरपंच व पंचायत समिति के वार्ड के लिए सीटों का आरक्षण दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक लघु सचिवालय हाल में महेंद्रगढ़ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पुलिस अधीक्षक ने दिया आमजन के लिए संदेश

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री राहत कोष से अब ऑनलाइन मिल सकेगी मदद : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : जिले में दिखा रोडवेज का चक्का जाम का असर, नहीं मिली बसें

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल के 65 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा उत्तीर्ण

ये भी पढ़ें : रक्तदान संपूर्ण जीवन का सबसे बड़ा दान एवं सेवा: तरुण छोकरा

 Connect With Us: Twitter Facebook