आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Reservation For Ex-Agniveers In BSF): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पूर्व अग्निवीरों को दस फीसदी आरक्षण व ऊपरी आयु-सीमा मानदंडों में भी छूट मिलेगी। केंद्र सरकार ने आज यह बड़ा ऐलान किया। आयु सीमा में छूट इस पर निर्भर करेगी कि अग्निवीर पहले बैच का हिस्सा हैं या वे बाद के बैचों का हिस्सा हैं। गृह मंत्रालय ने छह मार्च को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी।

कांस्टेबल के पद पर आयु सीमा में मिलेगी यह छूट

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि कांस्टेबल के पद से संबंधित भाग के नियमों में बदलाव किया जाएगा और ऊपरी आयु सीमा में छूट वाले नोट डाले जाएंगे। अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए पांच साल तक और पूर्व-अग्निवीरों के अन्य सभी बैचों के मामले में तीन साल तक की छूट दी जाएगी।

सेना की तीनों शाखाओं में सरकार ने लांच की है नई योजना

भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए नई योजना लॉन्च की गई है जिसका नाम अग्निपथ है। इसके तहत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए होगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाता है। इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जा रहा है। ये युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे। इन चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है और 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं।

चार साल बाद सेवा समाप्त

योजना के मुताबिक, अग्निवीर को पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाता है। चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी। सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा।

सेना ने भी भर्ती प्रक्रिया में किया था बदलाव

सेना ने भी इससे पहले अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया था। उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद ही वे रैली में शामिल होंगे। भर्ती का आखिरी चरण मेडिकल टेस्ट होगा। भर्ती रैली में भीड़ कम करने के लिए सेना ने यह फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : Weather Report 10 March 2023: हिमाचल के 8 जिलों में रविवार से बारिश व बर्फबारी के आसार