• इटली के सीनियर रिसर्चर मिशेल डी लॉरो ने कहा, ऑर्गेनिक न्‍यूरो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स से कैंसर को जड़ से मिटा सकते हैं
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : इटली के इटालियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आइआइटी) के सीनियर रिसर्चर मिशेल डी लॉरो ने कहा कि ऑर्गेनिक न्‍यूरो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के माध्‍यम से कैंसर जैसी जटिल बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। यहां तक की कैंसर के खात्‍मे के बाद शारीरिक रूप से कोई दिक्कत भी नहीं आएगी। किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे। इतना ही नहीं, अगर इंजीनियरिंग विंग के स्टूडेंट्स और मेडिकल के स्टूडेंट्स मिलकर रिसर्च करें तो दुनिया को कई क्रांतिकारी आविष्कार मिल सकते हैं। दरअसल, डी लॉरो यहां पाइट कॉलेज में छात्र-छात्राओं से मुखातिब थे। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें प्रैक्टिकल कुछ रिसर्च के बारे में भी बताया। पाइट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल एनएफएल में भी छात्र-छात्राओं को मिशेल ने प्रेरित किया।

पाइट और इटली की यूनिवर्सिटी मिलकर टेक्‍सटाइल के क्षेत्र में काम करेंगे

मिशेल ने कहा कि रिसर्च के लिए इससे बेहतर युग नहीं हो सकता। एआई पर दुनिया काम कर रही है। आईटी के क्षेत्र में बड़े बदलाव आ रहे हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग के माध्‍यम से जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है। न्‍यूरो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के माध्‍यम से तो टेक्सटाइल क्षेत्र और आगे बढ़ सकता है। इस तरह के कपड़े बनाए जा सकते हैं, जो आपके जीवन की सुरक्षा भी कर सकते हैं। आग नहीं लग सकेगी। कपड़े बेहद हल्के हो सकते हैं लेकिन इन्‍हें बुलेट छू भी नहीं सकती। ये तभी होगा, जब अलग-अलग विंग के छात्र मिलकर रिसर्च करें। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र और एमबीए-बीबीए के छात्र पाइट में मिलकर आइडिया लैब में काम करते हैं। इसी तरह अलग-अलग संकाय के छात्रों के बीच सामंजस्य है। इससे नए आइडिया सामने आते हैं और स्टार्टअप के लिए राह बनती है। निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने कहा कि पानीपत एक टेक्सटाइल नगरी है। पाइट और इटली की यूनिवर्सिटी मिलकर टेक्‍सटाइल के क्षेत्र में काम करेंगे। इस अवसर पर पाइट के बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, विभाग की अध्यक्ष डॉ.विनय खत्री, रजिस्ट्रार डॉ.मनोज अरोड़ा, डॉ.विनोद दहिया, डॉ.सुमन, डॉ.रेनू, डॉ.अनीता, डॉ.दिनेश मौजूद रहे। डॉ.विनोद और राधिका ने मंच संचालन किया।

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 October 2023 : व्यापारी वर्ग काम के साथ साथ कर्मचारियों पर भी बनाए रखें नजर, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook