Research Scientist Dr. Sandeep : यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से शोध वैज्ञानिक डॉ. संदीप पहुंचे आई.बी. महाविद्यालय

0
255
Research Scientist Dr. Sandeep
Research Scientist Dr. Sandeep
Aaj Samaj (आज समाज),Research Scientist Dr. Sandeep, पानीपत : आई.बी. महाविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से शोध वैज्ञानिक डॉ. संदीप पहुंचे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने यह बताया कि डॉ. संदीप हमारे महाविद्यालय के पुरातन छात्र हैं, और इसी विभाग से इन्होंने अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। वह पिछले कुछ वर्षों से विदेश में रहकर शोध कर रहे हैं, और आज महाविद्यालय के जीव विज्ञान के विद्यार्थियों को वह संबोधित भी करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।

महाविद्यालय का विकास और प्रगति देखकर बहुत प्रसन्नता हुई

वनस्पति विभाग अध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने बताया कि हमारे कई छात्र देश-विदेश में महाविद्यालय का नाम चमका रहे हैं, और डॉ. संदीप उन्ही में से एक उत्कृष्ट उदाहरण है। डॉ. संदीप ने भारत पहुंचकर स्वतः ही महाविद्यालय को संपर्क किया, और विभाग के नए छात्रों के बीच में पहुंच कर उनसे वार्तालाप करने की पेशकश की। यह निश्चित है कि इस पुरातन सफल छात्र के संबोधन से हमारे नवीन छात्र-छात्राओं को अवश्य ही कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी। डॉ. संदीप ने संबोधित करते हुए बताया कि वह इस महाविद्यालय का विकास और प्रगति देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है।

लक्ष्य बनाकर अपना काम करेंगे तो आपकी सफलता निश्चित है

उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के शिक्षा जगत में, विशेषकर भारतीय परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और यह भी बताया कि अगर आप मेहनत से और लक्ष्य बनाकर अपना काम करेंगे तो आपकी सफलता निश्चित है। विद्यार्थियों ने डॉ. संदीप से रोचक प्रश्न पूछे। यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने भी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने पुरातन छात्र का स्वागत किया। विभाग के सभी प्राध्यापक गण प्रो. अंजूश्री, प्रो. रजनी और प्रो. स्नेहा के अलावा राममेहर शर्मा, ओमपाल, राजेश और उषा देवी ने भी डॉ. संदीप का स्वागत किया।