IB PG College Panipat में शोध पत्र प्रस्तुति’ क्लास गतिविधि का आयोजन किया

0
244
 'Research Paper Presentation' class activity Organized in I.B. college
 'Research Paper Presentation' class activity Organized in I.B. college

Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में अंग्रेजी विभाग द्वारा एम.ए इंग्लिश ‘ फाइनल ईयर की विद्यार्थियों के लिए ‘शोध पत्र प्रस्तुति’ क्लास गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोनल द्वारा किया गया जिसमें कक्षा के 25 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। गतिविधि के द्वारा विद्यार्थियों ने रिसर्च पेपर कैसे लिखे और कैसे प्रस्तुत करें पर जोर दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय के अनुसार यह जरुरी हो गया है कि स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को शोध पत्र लिखना और प्रस्तुत करना आना चाहिए। विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इससे बच्चों के अन्दर विश्वास उजागर होता है एवं बच्चों में एक लेखक बनने की प्रक्रिया आरम्भ होती है एवं उन्होंने सभी को एक सफल गतिविधि की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपाक्षी, द्वितीय स्थान शिवानी एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग से सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook