Aaj Samaj (आज समाज), Rescue by District Administration ,इंद्री,11जुलाई, इशिका ठाकुर : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण हथिनी कुंड बैराज का जलस्तर लगतार बढ़ता जा रहा है, स्थिति से नियंत्रण आने के लिए मंगलवार को भी बैराज से लगभग साढ़े चार क्यूसिक पानी यमुना नदी में छोड़ा गया है जिसके कारण करनाल जिले में यमुना नदी के साथ लगते गांव में सैलाब बनकर बहने लगा है। पानी की चपेट में आने से जिले के लगभग एक दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण इलाके के गांव गढपुर टापू के लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं।
सोमवार बाद दोपहर गढ़पूर टापू में यमुना का तटबंध अचानक टूट गया था। इसकी सूचना पाकर करनाल जिला प्रशासन द्वारा बचाव तथा राहत कार्य तेज कर दिया गया है। हालात का जायजा लेने मौके पर आर्मी की टीम भी पहुंची और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति से निपटन के लिए योजना तैयार की, ताकि लोगों को स्थिति से निपटने के लिए सहायता की जा सके।
करनाल जिला उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को इंद्री खंड के गांव गढ़पुर टापू में पहुंचकर टूटे तटबंध की स्थिति का जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तटबंध की मरम्मत का कार्य 24 घंटे में पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन मंगलबार शाम तक भी यह तटबंध सही नहीं हो पाया, इसमें लगातार दरार बढ रही है और लगभग 100 फुट के करीब अब यह दरार बन चुकी है|
उपायुक्त ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे प्रशासन को गढ़पुर टापू में यमुना के तटबंध के टूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने उपरांत शीघ्र ही तटबंध की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं तथा तटबंध की मरम्मत का कार्य तेज गति से जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंबाला मिल्ट्री कैंप से आर्मी को मदद के लिए बुलाया गया है। पानी का बहाव काफी ज्यादा है जिस पर नियंत्रण पाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है तथा उसकी मैपिंग भी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ व ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव के सरपंचों से संपर्क बनाए रखें। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो प्रशासन को इसकी सूचना दें। प्रशासन की ओर से शीघ्र अति शीघ्र हरसंभव मदद उन तक पहुंचाई जाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक संजय राहर, जिला बागवानी अधिकारी जय कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल
Connect With Us: Twitter Facebook