Aaj Samaj (आज समाज),Rescue by District Administration, पानीपत : पानीपत के नवादा आर गांव में यमुना तटबंध टूटने के कारण हुई परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रहीमपुर खेड़ी से लोगों को निकाल लिया गया है। इस गांव का जलभराव के कारण जिला से सम्पर्क कट गया था। सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रहीमपुर खेड़ी के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया है और उन्हें नाव के माध्यम से गांव से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इन लोगों को आपदा प्रबंधन टीम ने नाव के माध्यम से सुरक्षित निकाला। उन्होंने बताया कि रिसपुर से 3 व्यक्तियों को रहीमपुर खेडी (मिर्जापुर) से 6 महिलाओं, 3 बच्चों और 8 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है।