आज समाज डिजिटल,रोहतक:

Requirement of Medical Officers Haryana: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के आदेशानुसार पूरे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल अफसरों के 1252 रिक्त पदों को  भरने हेतु 10 अप्रैल को लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना के दिशा-निर्देशन में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन करवाने के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से प्रतिबद्व है। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंतरीक्ष का। वें शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में सभी सेंटर सुपरीडेंटों को संबोधित कर रहे थे।

सेंटर सुपरीडेंट को जरूरी दिशा-निर्देश दिए Requirement of Medical Officers Haryana

परीक्षा की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ. अंतरीक्ष ने बताया कि आज रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी सेंटर सुपरीडेंट को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1252 मेडिकल अफसर के रिक्त पदों के लिए करीब 7509 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा प्रयास है कि अन्य परीक्षाओं की भांति इस लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा को भी पूरी पारदर्शिता के साथ जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित करवाया जाएगा।

महिलाओं को गहना अंदर ले जाने पर पूर्णतया निषेध Requirement of Medical Officers Haryana

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंतरीक्ष ने बताया कि दोपहर साढे बारह बजे से दो बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे उम्मीदवार को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में रोल नम्बर व एक आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा और पेन भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कोई भी गहना जैसे नोजपीन भी अंदर ले जाने पर पूर्णतया निषेध है। उन्होंने बताया कि 29 परीक्षा केंद्रों के लिए हर सेंटर पर एक ऑब्जर्वर व करीब 10 उडऩदस्तों का गठन कर दिया गया है जो सभी परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।

परीक्षा की करवाई जाएगी पूर्ण रुप से विडियोग्राफी व फोटोग्राफी Requirement of Medical Officers Haryana

डॉ. अंतरीक्ष ने बताया कि परीक्षा की पूर्ण रुप से विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई जाएगी और अंगूठों के निशान लिए जाएंगे वहीं किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई गई तो अनुशासानात्मक कार्यवाही की जाएगी,वहीं परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले विद्यार्थियों की दो जगह स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस अवसर पर डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, सहायक रजिस्ट्रार बी.आर.शर्मा, सहायक जयभगवान शर्मा सहित विभिन्न कालेजों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook