नई दिल्ली। कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आने के बाद रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने अलग कमरे में रहने का फैसला किया है हालांकि चिकित्सा अधिकारियों ने क्रूज को बताया कि वह अपने आप को अलग कमरे रखने वाले अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनमें किसी भी तरह के वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं और वह पांच-छह दिनों वाले बीमारी अवधि को पूरा कर चुके हैं।
क्रूज ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मुझे कल रात जानकारी मिली कि मैंने 10 दिन पहले कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस (सीपीएसी) में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात की। जिसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उस मुलाकात में संक्षिप्त बातचीत और संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाना था।’