Republic Day Rehearsal : गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा परेड का किया निरीक्षण

0
194
पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा परेड का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा परेड का किया निरीक्षण

Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Rehearsal, करनाल, 25 जनवरी(प्रवीण वालिया):
75 वें गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल बुधवार को पुलिस लाईन, करनाल में आयोजित की गर्ई। फाईनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया।

फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त अनीश यादव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोह स्थल के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसकी गरिमा के अनुसार समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन, करनाल में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्रअर्पित करने के उपरांत प्रात: 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगेे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को शाल भेंटकर सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत सामूहिक मास पीटी शो होगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गुरूकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति से की जाएगी।

इसके बाद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हरियाणा स्वैट कमांडो शो व मोटर साईकिल डेयर डेविल शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सम्मानित मंच से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम में करनाल पुलिस रेंज के आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता, आईजी सिक्योरिटी सौरभ सिंह, एसपी सिक्योरिटी लोकेंद्र सिंह, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में समूची परेड का नेतृत्व वर्ष 2021 बैच के आईपीएस एएसपी शुभम सिंह करेंगे। इनमें करनाल पुलिस महिला प्लाटून, दुर्गा शक्ति रोहतक रेंज प्लाटून, करनाल पुलिस पुरूष प्लाटून, एचएपी मधुबन फोर्थ बटालियन प्लाटून, एचएपी मधुबन फिफथ बटालियन प्लाटून, हिमाचल पुलिस प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, कमांडो प्लाटून, एनसीसी एयर विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग गल्र्ज प्लाटून, स्काउट प्लाटून, गाईडस प्लाटून तथा आरटीसी भौंडसी गुरूग्राम का पाईप बैंड अपनी प्रस्तुति देगा।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि उपमंडल घरौंडा में विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री में सांसद संजय भाटिया, नीलोखेडी में विधायक धर्मपाल गोंदर तथा असंध में विधायक रामकुमार कश्यप बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें  : Commissioner Abhishek Meena : निर्माणाधीन 3 अवैध भवन किए सील

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook