Republic Day Final Rehearsal 2022: गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

0
520
Republic Day Final Rehearsal 2022

लव कुमार धींगड़ा, पलवल:

Republic Day Final Rehearsal 2022: जला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को फरीदाबाद मंडलायुक्त संजय जून पलवल के जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे। इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई, जिसमें उपायुक्त कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

उपायुक्त ने किया कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण Republic Day Final Rehearsal 2022

इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार मनाया जाएगा। सोमवार को हुई फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में परेड का नेतृत्व परेड कमांडर डीएसपी पलवल सत्येन्द्र कुमार ने किया। परेड में हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी सहित कुल 8 टुकड़ियां भाग लेंगी।

हरियाणा पुलिस की प्रथम टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार, हरियाणा पुलिस महिला द्वितीय टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई अनीता, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व सुनील कुमार, एनसीसी सीनियर विंग डाक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की कुमारी यामु, एनसीसी सीनियर विंग एसडी कॉलेज पलवल का नेतृत्व अनिकेत, एनसीसी सीनियर विंग आईटीआई पलवल का नेतृत्व नवीन, एनसीसी सीनियर विंग राकवमा विद्यालय अलावलपुर का नेतृत्व कुमारी रीना, स्काउट्स एवं गाइड्स रावमा विद्यालय बाल पलवल का नेतृत्व राधेश्याम द्वारा किया गया।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

छात्राओं ने दी मधुर धुन पर राष्टगान की प्रस्तुति Republic Day Final Rehearsal 2022

सभी टुकड़ियेों ने रावमा विद्यालय पलवल तथा टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल के बैंड की मधुर धुन पर मार्च पास्ट किया। इसी प्रकार बीके सीनियर सै स्कूल पलवल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर राकवमा विद्यालय पलवल शहर व कैंप, राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़, बीके सी सेकेंडरी तथा जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर तथा कैंप की छात्राओं द्वारा समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव

सौंपी गई जिम्मेवारियों को पूरी करें विभाग Republic Day Final Rehearsal 2022

फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के उपरांत उपायुक्त ने समारोह स्थल पर अधिकारियों को समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह समय पर अपनी तैयारियां पूर्ण करें।

यह समारोह राष्ट्रीय पर्व के रूप में आयोजित किया जाता है, इसलिए इसकी गरिमा के अनुरूप सभी प्रबंध होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, पेयजल की भी सुविधा होनी चाहिए। स्टेडियम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष प्रबंध होना चाहिए। समारोह में कोविड-19 की सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

Read Also: 75 Percent Reservation in Jobs Implemented: 15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया

यह रहे मौजूद Republic Day Final Rehearsal 2022

इस अवसर पर एसडीएम पलपल वैशाली सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अनिल, यशपाल खटाना, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Read Also: Cheated in The Name of Army Job Accused Arrested आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook