Republic Day Farmers Tractor Parade – Police not made of farmers, Delhi Police refuses to approve rally, tomorrow meeting will happen again: गणतंत्र दिवस किसान ट्रैक्टर परेड- पुलिस किसानों की नहीं बनी बात, रैली को मंजूरी देने से दिल्ली पुलिस का इनकार, कल फिर होगी बैठक

0
239

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान अांदोलन केतहत ही गणतंत्र दिवस पर किसानों ने प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को स्थगित नहीं करने की बात की। बता दें कि दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच गुरुवार को सिंघु बॉर्डर के निकट मंत्रम रिजॉर्ट में बैठक हुई थी। हालांकि यह बैठक बेनतीजा खत्म हो गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) एस.एस. यादव इस बैठक में शामिल थे। सूचना के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को दिल्ली के व्यस्त बाहरी रिंग रोड की बजाय कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर आयोजित करने का सुझाव दिया था, जिसे किसान संगठनों ने अस्वीकार कर दिया था। बैठक समाप्त होने के बाद किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने जानकारी दी, कहा गया कि आउटर रिंग रोड पर सुरक्षा कारणों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन नहीं किया जा सकता है। हम स्पष्ट हैं कि हम केवल वहीं ट्रैक्टर परेड करेंगे। केंद्र के साथ कल की बैठक के बाद, हम पुलिस के साथ एक और बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, इसी तरह एक बैठक किसान नेताओं और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस बलों के अधिकारियों ने बुधवार को यहां विज्ञान भवन में की थी।